सड़क पर गाड़ियां धोने से बर्बाद हो रही सड़कों की हालत, नगर निगम और एचएसवीपी बेखबर
लोगों की लापरवाही से टूट रही सड़कें, पानी की बर्बादी भी चरम पर
रमेश गोयत
पंचकूला, 09 मार्च। शहर की सड़कों को दुरुस्त करवाने के लिए लोग नगर निगम से गुहार लगाते हैं, मगर कई लोग अपनी ही लापरवाही से इन्हें बर्बाद करने में जुटे हैं। सुबह होते ही कई सेक्टरों में लोग पाइप लगाकर अपनी गाड़ियां धोने लगते हैं, जिससे पानी सड़कों पर बहकर इकट्ठा हो जाता है। इससे सड़कों की सतह कमजोर हो रही है और जगह-जगह गड्ढे बनने लगे हैं।
हालांकि, पंचकूला नगर निगम और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के अधिकारी इस समस्या को अनदेखा कर रहे हैं। सड़कों की बिगड़ती हालत और पानी की बर्बादी पर प्रशासन की कोई सख्ती नजर नहीं आ रही।
पाइप से गाड़ियां धोने से बढ़ रही सड़क की परेशानी
सेक्टर-11 निवासी प्रदीप और रामकृष्ण ने बताया कि सुबह-सुबह पाइप और टूटी लगाकर कार धोने वालों की लाइन लग जाती है। जब उन्हें सड़क पर पानी फैलाने से मना किया जाता है, तो वे झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं। सड़क पर जमा पानी मच्छरों के पनपने का कारण भी बन रहा है, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।
निगम की लापरवाही, एचएसवीपी भी बना मूकदर्शक
पंचकूला के सेक्टर-10, 11, 15, 4 समेत अन्य इलाकों में सड़क पर गाड़ी धोने की समस्या आम हो गई है। पानी जमा होने से सड़कों में दरारें आ रही हैं और कई जगह गड्ढे बन गए हैं।
एचएसवीपी और नगर निगम की लापरवाही के चलते यह समस्या लगातार बढ़ रही है।
प्रशासन करेगा कार्रवाई, लगेगा जुर्माना
नगर निगम मेयर ने बताया कि जल्द ही सभी सेक्टरों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। सड़क पर पाइप से गाड़ियां धोने वालों पर ₹500 का जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे पाइप के बजाय बाल्टी में पानी भरकर गाड़ियां धोएं ताकि पानी की बर्बादी न हो और सड़कों की हालत भी सुधरे।
लोगों से अपील: फोटो-वीडियो बनाकर निगम को भेजें
नगर निगम ने लोगों से अपील की है कि अगर वे किसी को सड़क पर पानी फैलाते हुए देखें तो उसकी फोटो या वीडियो बनाकर निगम व एचएसवीपी के अधिकारियों को भेजें। इससे दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकेगी।
अगर समय रहते इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया, तो पंचकूला की सड़कें जल्दी ही जर्जर हालत में पहुंच जाएंगी और प्रशासन के लिए इन्हें ठीक करना मुश्किल हो जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →