रोहतक: कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी हत्याकांड पर सीएम सैनी ने दिए निष्पक्ष जांच के आदेश
बाबूशाही ब्यूरो
रोहतक, 09 मार्च। – कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी की हत्या के मामले में उनके परिजनों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात की। रविवार को हुई इस मुलाकात में हिमानी की मां सविता और भाई जतिन ने सीएम से न्याय की गुहार लगाई। सीएम सैनी ने मामले में निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाते हुए रोहतक एएसपी वाईवीआर शशि शेखर को सख्त निर्देश दिए कि जांच में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सीबीआई जांच पर विचार
भाई जतिन ने हिमानी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की, जिस पर सीएम सैनी ने कहा कि जरूरत पड़ी तो जांच किसी भी बड़ी एजेंसी से करवाई जाएगी। उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और जल्द से जल्द सच्चाई सामने लाई जाएगी।
मां सविता की सुरक्षा पर भी दिए निर्देश
मुलाकात के दौरान हिमानी की मां सविता ने अपनी जान को खतरा बताया, जिस पर मुख्यमंत्री ने तुरंत जांच करवाने और सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए। उन्होंने एएसपी को आदेश दिया कि इस मामले में लापरवाही हुई तो सख्त कार्रवाई होगी।
सीएम सैनी ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि जनता के प्रति सरकार की जवाबदेही है और हिमानी हत्याकांड की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सजा दिलाई जाएगी। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या ठोस कार्रवाई करती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →