झज्जर: प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या, पत्नी समेत तीन गिरफ्तार
बाबूशाही ब्यूरो
झज्जर, 09 मार्च – हरियाणा के झज्जर जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी और एक अन्य साथी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि महिला ने अपने प्रेम संबंध के चलते इस साजिश को अंजाम दिया और इसमें मृतक के चाचा को भी शामिल किया।
गोलियों से भूनकर की गई हत्या
2 मार्च को झज्जर जिले के गांव महराणा के पास नहर में 24 वर्षीय मोहित पुत्र संदीप का शव बरामद हुआ था। जांच में पता चला कि उसकी गोली मारकर हत्या की गई थी। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई थी।
CCTV से खुला राज, पत्नी ही निकली साजिशकर्ता
एसीपी अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों तक पहुंची। जांच में सामने आया कि मोहित की हत्या की साजिश उसकी पत्नी रितु ने रची थी। उसने अपने प्रेमी सत्यवान (निवासी धर्मखेड़ी, हिसार) और राज सूर्यवंश (निवासी गुजरात) के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, आरोपियों को भेजा जेल
पुलिस ने हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। वहीं, महिला आरोपी रितु को झज्जर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है कि कहीं इसमें और लोग तो शामिल नहीं थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →