ग्रेजुएट्स के लिए शानदार मौकाः INDIAN ARMY निकली बंपर भर्तियां,, सैलरी 92 हजार
नई दिल्ली, 30 दिसंबर, 2024ः भारतीय सेना में भर्ती होने का सपना देख रहे नौजवानों के लिए खुशखबरी है।भारतीय सेना के महानिदेशक इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर कोर ने ग्रुप 'सी' श्रेणी के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो कोई भी सेना में शामिल होने की सोच रहा है वह आधिकारिक वेबसाइट join Indianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकता है। सेना भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस भर्ती के जरिए कुल 625 पद भरे जाएंगे।
भारतीय सेना में भरी जाएंगी रिक्तियां
- लोअर डिविजन क्लर्क (एलडीसी) - 56 पद
- फायरमैन - 28 पद
- बिजनेस एसोसिएट - 228 पद
- फिटर (कुशल) - 27 पद
- इलेक्ट्रीशियन (पावर) (अत्यधिक कुशल-II) - 1 पद
- वाहन मैकेनिक- 90 पद
- कुक - 5 पद
- स्टोर कीपर- 9 पद
- मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) - 13 पद
- मशीनिस्ट (कुशल) - 13 पद
- आयुध मैकेनिक (अत्यधिक कुशल-द्वितीय) - 4 पद
- स्टेनोग्राफर ग्रेड-2- 1 पद
- धोबी- 3 पद
- इलेक्ट्रीशियन - 32 पद
- फार्मासिस्ट- 1 पद
- फायर इंजन ड्राइवर - 1 पद
- वेल्डर (कुशल) - 12 पद
- टेलीकॉम मैकेनिक- 52 पद
- इंजीनियर इक्विपमेंट मैकेनिक- 5 पद
- नाई- 4 पद
- अपहोल्स्टरर (कुशल) - 1 पद
- टिन और कॉपर स्मिथ (कुशल) - 22 पद
- मोल्डर (कुशल) - 1 पद
- व्हीकल मैकेनिक (मोटर वाहन) - 15 पद
- ड्राफ्ट्समैन ग्रेड-2- 1 पद
भारतीय सेना में चयन पर मिलेगी इतनी सैलरी
- फिटर (कुशल) लेवल 2: 19,900 रुपये से 63,200 रुपये
- वाहन मैकेनिक स्तर 4: 25,500 रुपये से 81,100 रुपये
- मर्चेंट एसोसिएट लेवल 1: 18,000 रुपये से 56,900 रुपये
- फायरमैन लेवल 2: 19,900 रुपये से 63,200 रुपये
- इलेक्ट्रीशियन लेवल 4: 25,500 रुपये से 81,100 रुपये
- फार्मासिस्ट लेवल 5: 29,200 रुपये से 92,300 रुपये
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →