HPUJ got angry over making fun of journalists in the assembly: विधानसभा में पत्रकारों का मजाक उड़ाते पर भड़की HPUJ
बड़सर के विधायक के ब्यान पर जताई कड़ी आपत्ति, बोले बिना किसी शर्त माफी मांगे विधायक
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 04 अप्रैल 2025 : हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बड़सर के विधायक द्वारा पत्रकारों के प्रति दिये गये अशोभनीय ब्यान को लेकर हिमाचल प्रदेश यूनियन आफ जर्नलिस्ट (HPUJ) ने कड़ी आपत्ति जताई है।
हिमाचल प्रदेश यूनियन आफ जर्नलिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रणेश राणा महामंत्री, डॉ. रूप किशोर ठाकुर प्रदेश संगठन मंत्री गोपाल दत शर्मा, कोषाध्यक्ष ओमपाल सिंह , वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुमित शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, एनयूजेआई इंडिया के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शशिभूषण पुरोहित और जोगेंद्र देव आर्य ने यहां जारी एक प्रेस ब्यान में कहा कि विधानसभा में इस तरह से पत्रकारों का मजाक उड़ाना लोकतंत्र के चौथे की गरिमा को ठेस पहुंचाना है।
किशोर ठाकुर ने कहा कि अगर किसी पत्रकार ने विधायक से विज्ञापन लिया तो उसे समाचार पत्र में छापा जाता है, न कि पत्रकार उस पैसे का निजी तौर पर प्रयोग करता है और वहीं दूसरी तरफ पत्रकार वर्ष भर उन्हीं विधायकों के समाचार व फोटो निःशुल्क छापता है।
इस तरह की ब्यान बाजी एक चुने हुए विधायक को शोभा नहीं देती है। HPUJ के पदाधिकारियों ने कहा कि कोई भी विधायक ऐसा नहीं होता जो कि केवल वेतन के भरोसे ही राजनीति करता है, बल्कि अधिकांश नेताओं के अपने काम धंधे, व्यापार पहले से ही स्थापित होते हैं। सिर्फ वेतन पर ही निर्भर रहने के ब्यान बेमानी हैं। पदाधिकारियों का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में मीडिया कर्मियों को न तो मीडिया संस्थानों से इतना अधिक वेतन मिलता और न ही प्रदेश सरकार की ओर से कोई अधिक सुविधाएं मिल पाती हैं, जबकि हमारे साथ लगते प्रदेशों जिनमें पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड में सेवानिवृत्त के बाद पत्रकारों को पैंशन व इसके अतिरिक्त भी अनेक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।
अच्छा होता अगर विधायक हिमाचल प्रदेश में पत्रकारों को पैंशन व अन्य सुविधाओं को प्रदान करने के का मामला उठाते तो मीडिया कर्मी उनका धन्यवाद करते। अपने वेतन बढ़ाने के मामले से आम जनता का ध्यान भटकाने के लिए विधायक ऐसे ब्यान दे रहे हैं और बेवजह मीडिया को इस मामले में घसीट रहे हैं। विधायकों व मंत्रियों के वेतन वृद्धि मामले को लेकर मीडिया का कोई लेना देना नहीं है। पदाधिकारियों ने कहा कि विधायक बिना शर्त इस विषय में विधानसभा माफी मांगे। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →