धर्मशाला : पूर्व भाजपा नेता ने पत्नी सहित निगला ज़हर, टीएमसी में भर्ती; हालत गभीर
08 अक्टूबर, 2024
धर्मशाला: धर्मशाला से भाजपा के पूर्व व आजाद प्रत्याशी रह चुके एक नेता द्वारा अपनी पत्नी के साथ आत्महत्या के प्रयास का मामला सामने आया है। बताया गया है कि नेता ने अपनी पत्नी के साथ देर रात किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। जब आसपास के लोगों को घटना का पता चला तो दंपती को तुरंत डाॅ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा ले जाया गया।
डॉक्टरों के अनुसार पत्नी की हालत स्थिर है, जबकि पति की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रारंभिक जांच में किसी विवाद के चलते उक्त दंपति ने ऐसा कदम उठाया है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है, ताकि इसके पीछे के कारणों का खुलासा हो सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →