सीएम सुक्खू ने मोनाल पक्षी को लिया गोद, बोले- वन्य जीवों का संरक्षण करना हमारा दायित्व
08 अक्टूबर, 2024
शिमला : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि वन्य जीवों का संरक्षण करना हमारा दायित्व है। उन्होंने कहा कि मैने आज खुद मोनाल पक्षी को गोद लिया है। सुक्खू ने कहा कि निश्चित तौर पर वन्य जीवों के संरक्षण के लिए नीति बनानी होगी, उस दिशा में हमारी सरकार कार्य कर रही है।
जम्मू-कश्मीर व हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजों पर सीएम ने कहा कि अभी नतीजों पर बोलना जल्दबाजी होगी। शाम चार से पांच बजे तक ही चुनाव नतीजों का सही आकलन किया जा सकेगा। सीएम सुक्खू ने मंगलवार को वन विभाग की ओर से गेयटी थियेटर में आयोजित वन्य प्राणी सप्ताह के समापन पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। बता दें, बीते दिनों मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने वन्य जीव प्रभाग की ओर से चलाए जा रहे एडॉप्शन प्रोग्राम के तहत राज्य पक्षी जुजुराना को एक साल के लिए गोद लिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →