Himachal BJP : हिमाचल भाजपा 27 मार्च को करेगी विशाल प्रदर्शन, विधायक दल की बैठक में बनी रणनीति
प्रदेश भाजपा प्रभारी श्रीकांत शर्मा और संगठन महामंत्री सिद्धार्थ ने की शिरकत
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला। 21 मार्च, 2025
भाजपा विधायक दल की बैठक शुक्रवार देर शाम को नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा के अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल और प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थ उपस्थित रहे।
भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने बताया कि विधायक दल की बैठक में 27 मार्च को होने वाले विशाल प्रदर्शन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई और इस दौरान प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा का भी मार्गदर्शन विधायक दल को प्राप्त हुआ।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी वर्तमान कांग्रेस सरकार को हर मोर्चे पर घेरेगी और जिस प्रकार से हिमाचल प्रदेश में माफिया राज चल रहा है उसको जनता के सामने एक्सपोज करेगी। यह प्रदर्शन प्रदेशव्यापी होगा और हर जिले एवं विधानसभा क्षेत्र से भारी संख्या में कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि हर प्रश्न पर एवं हर मोर्चे पर प्रदेश सरकार विधानसभा के अंदर चर्चा से भागती दिखाई दी और अब विधानसभा के बाहर है भी सरकार विपक्ष एवं जनता से भक्ति दिखाई देगी।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में केवल दो ही क्षेत्रों में विकास हो रहा है एक नादौन और दूसरा देहरा, कुछ नेताओं के दबाव में हरोली में भी थोड़ा बहुत विकास हो ही रहा है। पर बाकी प्रदेश तो पिछड़ता जा रहा है।
इस बैठक में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार, सतपाल सिंह सत्ती, सुखराम चौधरी, अनिल शर्मा, डॉ हंसराज, इंद्र सिंह गांधी, बलबीर वर्मा, विनोद कुमार, रीना कश्यप, जेआर कटवाल, राकेश जमवाल, सुरेंद्र शौरी, प्रकाश राणा, त्रिलोक जमवाल, पूर्ण चंद ठाकुर, रणवीर सिंह निक्का, पवन काजल, लोकेंद्र कुमार, दिलीप ठाकुर, डॉ जनकराज, दीपराज कपूर, इंद्र दत्त लखनपाल, डीएस ठाकुर, आशीष शर्मा आदि उपस्थित रहे। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →