अनिल विज का केजरीवाल, हुड्डा और कांग्रेस पर तीखा हमला, बोले – "पंजाब का बंटाधार करने आ गए केजरीवाल"
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 21 मार्च 2025 – हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस पर तीखे हमले किए हैं। विज ने कहा कि "जहां-जहां पैर पड़े संतन के, वहीं-वहीं बंटाधार" और आरोप लगाया कि दिल्ली का बंटाधार करने के बाद अब केजरीवाल पंजाब का विनाश करने आ गए हैं।
केजरीवाल पर हमला – "मान सरकार ज्यादा दिन नहीं टिकेगी"
पत्रकारों से बातचीत में अनिल विज ने कहा कि केजरीवाल की राजनीति पूरी तरह विफल हो गई है। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में सरकार संभालने में नाकाम रहे केजरीवाल अब पंजाब में भी वही हाल करने वाले हैं।
"पंजाब का बंटाधार करने के लिए केजरीवाल अब वहां विराजमान हो गए हैं। मुझे नहीं लगता कि भगवंत मान सरकार पंजाब में ज्यादा दिन रह पाएगी," – अनिल विज।
हुड्डा पर तानाशाही प्रवृत्ति का आरोप – "डेमोक्रेसी में विश्वास नहीं रखते"
हरियाणा विधानसभा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा और अनिल विज के बीच हुई तीखी नोकझोंक पर प्रतिक्रिया देते हुए विज ने कहा कि हुड्डा डेमोक्रेसी में विश्वास नहीं रखते और तानाशाही रवैया अपनाते हैं।
"हुड्डा बिना आधार के मुद्दे उठाते हैं, पढ़कर नहीं आते, लेकिन उन्हें जवाब देना पड़ेगा। जब हम विपक्ष में थे, तब भी वे किसी को बोलने नहीं देते थे और जबरन सदस्यों को बाहर फेंकते थे।"
उन्होंने कहा कि "मैं बोलने नहीं दूंगा" जैसी भाषा लोकतंत्र और संसदीय गरिमा के खिलाफ है।
हरियाणा में विपक्ष का नेता नहीं – "कांग्रेस नेतृत्व कमजोर"
विज ने हरियाणा में अब तक विपक्ष का नेता न चुने जाने पर कांग्रेस पर भी हमला बोला।
"यह कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर प्रश्नचिन्ह है कि वे फैसला लेने में सक्षम नहीं हैं। छह महीने में वे यह भी तय नहीं कर पाए कि हरियाणा विधानसभा में उनका लीडर कौन होगा।"
विज ने कहा कि कांग्रेस फैसला लेने की क्षमता खो चुकी है और इसी कारण पार्टी को पूरे देश से लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है।
"हरियाणा में अब तक का सबसे बेहतरीन बजट पेश हुआ" – विज
हरियाणा सरकार द्वारा हाल ही में पेश किए गए बजट पर बोलते हुए अनिल विज ने कहा कि यह राज्य के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
"हरियाणा में पहली बार इतना बेहतरीन बजट पेश किया गया है, जिसमें 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का प्रावधान किया गया है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में तैयार किया गया है, जो देश और राज्य के विकास के लिए ऐतिहासिक साबित होगा।"
पश्चिम बंगाल पर भी साधा निशाना – "कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल"
पश्चिम बंगाल में सड़कों पर आधार कार्ड मिलने की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए विज ने ममता बनर्जी सरकार पर भी हमला बोला।
"पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है। वहां गैरकानूनी गतिविधियां हो रही हैं और सरकार किसी भी नियम-कानून को नहीं मानती।"
विज ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश से अवैध घुसपैठियों की संख्या लगातार बढ़ रही है और राज्य में अराजकता फैल रही है।
"जब भी पश्चिम बंगाल में चुनाव होंगे, जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी और वहां भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।"
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →