Himachal News: सीएम का एलान, आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए बदलेगी पॉलिसी
विधानसभा में सीएम सुक्खू ने कहा, करुणामूलक आश्रितों के लिए एक महीने में योजना लाएगी सरकार
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला। 22 मार्च, 2025। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार आउटसोर्स कर्मचारियों की नीति में बदलाव करेगी। साथ ही करुणामूलक आश्रितों को रोजगार के लिए एक महीने के भीतर योजना आएगी।
उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में कमेटी बनी है, जिसकी सिफारिशें आ गई हैं। उन्होंने कहा कि विधवा बहनों को सरकार प्राथमिकता में नौकरी देगी। सदन में विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिक्षा क्षेत्र में बदलाव को जरूरी बताया और कहा कि 10 डे-बोर्डिंग स्कूल जल्द से जल्द संचालित कर दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि स्कूलों का युक्तिकरण होगा, साथ ही कॉलेजों के लिए भी योजना बनेगी। इतनी सी आबादी में पांच विश्वविद्यालयों की जरूरत नहीं है, जिस पर भी सरकार विचार करेगी। सीएम ने अपने भाषण में विधायकों के लिए एच्छिक निधि को 14 लाख से बढाकर 15 लाख तक करने का ऐलान किया। सीएम ने रेणुका क्षेत्र को पर्यटन योजना में शामिल करने का भी ऐलान किया।
सभी विभागों में सुधार कर रही सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को सरकार पेंशन देना चाहती है, मगर इससे पहले इसमें सुधार की जरूरत है। ऐसे में यहां पर भी युक्तिकरण किया जा रहा है और यहां पर क्योंकि प्रोजेक्ट नहीं बनते इसलिए यहां के सिविल इंजीनियरों को दूसरे विभागों में भेजा जा सकता है। उनके लिए विकल्प खुला है। इसी तरह का सुधार स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग में भी किया जाएगा। जहां पर भी पदों की जरूरत नहीं है और जहां खाली है वहां पर उनको भेजा जाएगा। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →