Bambar Thakur Firing Case : सुंदरनगर की सुकेती खड्ड से तीन पिस्टल बरामद
बिलासपुर गोलीकांड में दिल्ली बार्डर से गिरफ्तार शूटर से पुलिस की पूछताछ जारी
बाबूशाही ब्यूरो
बिलासपुर। 22 मार्च 2025। बिलासपुर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर गोलियां बरसाने वाले चार शूटरों द्वारा सुंदरनगर की सुकेती खड्ड में फेंकी गई तीन पिस्तौल पुलिस ने बरामद कर ली हैं। खास बात यह है कि तीनों ही पिस्तौल गोलियों से भरे हुए पाए गए हैं।
दिल्ली बॉर्डर से सागर नामक एक शूटर की गिरफ्तारी के बाद बाकी तीन आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने जाल बिछाया हुआ है। तीनों ही आरोपी बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहे हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त होंगे।
पुलिस सूत्रों के हवाले से पता चला है कि गोलीकांड के बाद चारों शूटर मंडी की ओर भागे थे। जांच के दौरान पुलिस को सुंदरनगर की सुकेती खड्ड में तीन पिस्तौल बरामद हुए हैं, जिन्हें पुलिस ने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू की है।
मंडी से चारों आरोपी अलग अलग हुए थे। पिछले दिन पुलिस टीम ने परिजनों से की गई पूछताछ में हाथ लगे अहम सुराग के आधार पर दिल्ली बॉर्डर पर नजफगढ़ में दोस्त के यहां रह रहे शूटर सागर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पूछताछ में पुलिस को आरोपी से कई अहम सुराग हाथ लग सकते हैं।
उधर, शूटरों को भगाने में मदद करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायालय ने रोहित राणा व मनजीत नड्डा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जबकि रितेश नामक आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →