चंडीगढ़ नगर निगम की इंफोर्समेंट विंग ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, 127 चालान किए जारी
संयुक्त आयुक्त सुमित सिहाग के नेतृत्व में कार्रवाई, सेक्टर 17, 22 और अन्य क्षेत्रों में हटाए गए अवैध वेंडर
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 21 मार्च: शहर में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर चंडीगढ़ नगर निगम की इंफोर्समेंट विंग ने आज बड़े पैमाने पर अभियान चलाया। संयुक्त आयुक्त सुमित सिहाग के नेतृत्व में इंफोर्समेंट टीम ने सेक्टर 17, सेक्टर 22 और अन्य क्षेत्रों में औचक निरीक्षण किया और अवैध वेंडरों को हटाने के निर्देश दिए।
127 चालान जारी, अवैध वेंडरों को हटाने के सख्त निर्देश
संयुक्त आयुक्त सुमित सिहाग के निरीक्षण के दौरान इंफोर्समेंट विंग के अधिकारी सुनील दत्त और उनकी टीम ने अवैध कब्जों पर कड़ी कार्रवाई की। टीम ने 127 चालान जारी किए और गैरकानूनी रूप से लगी रेहड़ियों व ठेलों को हटाया। सुमित सिहाग ने मौके पर मौजूद इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टरों को निर्देश दिए कि वे अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई करें और भविष्य में अवैध वेंडिंग को पूरी तरह रोका जाए।
सेक्टर 17 और 22 में विशेष अभियान
सेक्टर 17, जो चंडीगढ़ का प्रमुख वाणिज्यिक केंद्र है, वहां कई अवैध वेंडर सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण किए हुए थे। इसी तरह, सेक्टर 22 में भी फुटपाथों और सड़कों पर अवैध रेहड़ी-फड़ी वालों के कारण यातायात प्रभावित हो रहा था। नगर निगम की टीम ने यहां से अवैध रूप से लगे ठेले, बेंच और सामान जब्त किए और दुकानदारों को भविष्य में इस तरह का अतिक्रमण न करने की सख्त चेतावनी दी।
स्थायी समाधान के लिए उठाए जा रहे कदम
संयुक्त आयुक्त सुमित सिहाग ने कहा कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। नगर निगम अवैध वेंडरों को प्रत्येक जोन में उचित वेंडिंग ज़ोन में स्थानांतरित करने पर भी विचार कर रहा है, ताकि शहर की सुंदरता और यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो।
इंफोर्समेंट टीम की अपील
इंफोर्समेंट टीम ने आम जनता से भी अपील की कि वे सार्वजनिक स्थानों पर अवैध अतिक्रमण की सूचना नगर निगम को दें। इससे प्रशासन को त्वरित कार्रवाई करने और चंडीगढ़ को अतिक्रमण मुक्त बनाने में मदद मिलेगी।
नगर निगम की इस सख्त कार्रवाई से शहरवासियों को राहत मिली है, और आने वाले दिनों में यह अभियान और तेज किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →