Breaking news': कालका से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के काफिले पर चली गोली
गोल्डी खेड़ी को गोली लगी पीजीआई रेफर
चंडीगढ़, 20 सितम्बर 2024--- कालका से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के काफिले पर रायपुर रानी के पास भरौली गांव में गोली चलने का मामले की सूचना आ रही है। गोल्डी खेड़ी को गोली लगी पीजीआई रेफर। प्रदीप चौधरी समर्थक गोल्डी को गोली लगी है । फायरिंग करने वालों बारे अभी कोई सूचना नहीं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कालका से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के काफिले में चल रहे कार सवार युवकों पर मोटर साइकिल सवार युवकों ने फायरिंग की।
दो युवकों को गोली लगी है, एक की हालत गंभीर, पीजीआई रेफर किया गया।
रायपुर रानी के भरौली गांव के नजदीक का मामला बताया जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची।
कालका से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी अस्पताल में युवक से मिलने पहुंचे। एक युवक की उगली पर गोली लगी है, वही दूसरे एक युवक की छाती में गोली लगी है।
कई फायर किए गए बताया जा रही है। जिस युवक को छाती मे गोली लगी हैं उसकी पहचान गोल्डी पुत्र चुहाड़ सिंह गांव खेड़ी के रूप में हुई हैं।
जिस युवक की उंगली पर गोली लगी उसकी पहचान डीके पंडित वासी रायपुर रानी के रूप में हुई।
हिस्ट्रीशीटर गोल्डी के खिलाफ 29 मामलें दर्ज, काफिले से कोई सबंध नही: डीसीपी
पंचकूला। भरौली गांव में गोली चलने का मामले में डीसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को समय 3.30 पर गोल्डी पुत्र चूहड सिंह वासी गांव खेडी, रायपुररानी जिला पंचकूला अपनी कार मे सवार अपनें साथियो के साथ कुछ खानें पीनें के लिए रुके हुए था और काफिला आगे जा चुका था। जिनके उपर 3 बुल्ट फायर हुई है जो खतरे से बाहर है। जिसका पीजीआई मे इलाज चल रहा है। गोल्डी पुत्र चूहड सिंह हिस्ट्रीशीटर आरोपी है। जिसके खिलाफ 29 मामलें अम्बाला, यमुनानगर, पंचकूला, लालडू, मौहाली इत्यादि में दर्ज है। मामले में कुछ लोगो को राउंड अप किया गया है। जिनसे पुछताछ की जा रही है। जो कोई पुरानी रजिंश के तहत हो सकता है। जिसका काफिले के साथ कोई सबंध नही था। फायरिंग करने वालें अज्ञात व्यक्तियों को पकडनें के लिए 4 टीमें गठित की गई है। जिन आरोपियो को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा । हमला करनें वालों की सीसीटीवी में फुटेज मिली हेै। जिनकी जांच चल रही हेै जिनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →