हिसार ACB की बड़ी कार्रवाई, 15 लाख की रिश्वत मामले में आरोपी औमप्रकाश गिरफ्तार
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 22 मार्च: हरियाणा के हिसार में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोपी औमप्रकाश (निवासी गंगवा, जिला हिसार) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को 21 मार्च 2025 को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
क्या है पूरा मामला?
शिकायतकर्ता ने ACB हिसार को दी शिकायत में बताया कि उसने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के विज्ञापन संख्या 14/2019 के तहत "Assistant Manager (Utility)" पद के लिए आवेदन किया था। लिखित परीक्षा के बाद 7 अक्टूबर 2021 को उसे चयनित घोषित किया गया। इसके बाद 21 अक्टूबर 2021 को प्रमाणपत्र सत्यापन की प्रक्रिया तय थी।
शिकायतकर्ता के अनुसार, 13 अक्टूबर 2021 को आरोपी धर्मपाल (निवासी खेड़ी बरखी, हिसार) और औमप्रकाश उसके घर पहुंचे और उसके पिता से नौकरी दिलवाने के बदले 15 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की। इस बातचीत की रिकॉर्डिंग शिकायतकर्ता ने ACB को सौंपी, जिसके आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7ए और आईपीसी की धारा 120-बी के तहत 21 अक्टूबर 2022 को मामला दर्ज किया गया।
पहले हो चुकी है एक गिरफ्तारी
इस केस में ACB हिसार पहले ही 19 फरवरी 2025 को आरोपी धर्मपाल को गिरफ्तार कर चुकी है, जो फिलहाल जेल में बंद है। अब औमप्रकाश की गिरफ्तारी के साथ मामले की जांच और आगे बढ़ सकती है।
भ्रष्टाचार विरोधी इस कार्रवाई को ACB की बड़ी सफलता माना जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →