Himachal Breaking : जब तक सुरक्षा तय नहीं, पंजाब में नहीं रुकेंगी HRTC की 600 बसें, हिमाचल के डिप्टी CM का बड़ा बयान
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला। 22 मार्च, 2025 । पंजाब में HRTC बसों पर हमले के मामले पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि जब तक सुरक्षा सुनिश्चित नहीं होगी, तब तक पंजाब में एचआरटीसी की 600 बसें नहीं रुकेंगी।
अब पंजाब के बस अड्डों पर बसें पार्क नहीं होंगी। पंजाब से सीएम भगवंत मान से इस मामले पर फिर से बात की गई है। हिमाचल के डीजीपी ने पंजाब के डीजीपी से बात की है। केंद्र सरकार के समक्ष भी यह मामला उठाया जाएगा। सवारियों और ड्राइवर–कंडक्टर की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।
CM सुक्खू के बयान में भी कहा गया है कि हिमाचल की बसों की पंजाब में तोड़फोड़ की गई है इसको लेकर हमने भगवंत मान से बात की है और जल्द इसका हल निकालेंगे। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →