हरियाणा पुलिस की "बी" टीम ने जीता अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता का खिताब
रमेश गोयत
पंचकूला/चंडीगढ़, 22 मार्च – 43वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता एवं घुड़सवार पुलिस ड्यूटी मीट 2024-25 के तहत टेंट पेगिंग (टीम) स्पर्धा में हरियाणा पुलिस की "बी" टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। असम राइफल्स की "ए" टीम दूसरे और पंजाब पुलिस की "बी" टीम तीसरे स्थान पर रही।
विजेता टीमें और घुड़सवारों का प्रदर्शन
प्रथम स्थान – हरियाणा पुलिस "बी" टीम
ए.एस.आई. हरिकेश (अश्व: मृगनैनी)
हेड कांस्टेबल सुरेश (अश्व: पद्मिनी)
एस.आई. प्रदीप (अश्व: सुल्तान)
ए.एस.आई. रणबीर (अश्व: करिश्मा)
द्वितीय स्थान – असम राइफल्स "ए" टीम
दिनेश कारलेकर (अश्व: तजेस)
संतोष कुमार दास (अश्व: सम्राट)
बी.आर. जेना (अश्व: ग्लोरियस)
हवलदार डब्लू. लम्माटी (अश्व: मोनार्क)
तृतीय स्थान – पंजाब पुलिस "बी" टीम
ए.एस.आई. गुरदीप सिंह (अश्व: तूफान)
ए.एस.आई. मंजीत सिंह (अश्व: आफताब)
सीनियर कांस्टेबल रमन कुमार (अश्व: डॉल्फिन)
सीनियर कांस्टेबल करणदीप सिंह (अश्व: सुल्तान)
प्रतियोगिता का कठिन प्रारूप
टेंट पेगिंग स्पर्धा में 4-4 घुड़सवारों की टीम भाग लेती है। इसे दो राउंड में आयोजित किया जाता है:
पहला राउंड: 6 सेमी चौड़ी पेग को भाले से उठाना होता है।
दूसरा राउंड: 4 सेमी चौड़ी पेग को तलवार से उठाना पड़ता है।
पैग की लंबाई 30 सेमी होती है, जिसमें 13 सेमी जमीन के अंदर और 17 सेमी बाहर होता है। दूसरा राउंड अधिक कठिन होता है, और यही विजेता टीम के चयन में निर्णायक भूमिका निभाता है। जैसे-जैसे इवेंट आगे बढ़ते हैं, घोड़ों के सामने आने वाली बाधाएं जटिल होती जाती हैं और जंप की ऊंचाई भी बढ़ती है।
मुख्य अतिथि ने किया सम्मानित
प्रतियोगिता के विभिन्न इवेंट्स के विजेताओं को मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर जी.एस. गिल (उप महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र, भानू) ने पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए।
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर से पुलिस और अर्धसैनिक बलों की टीमें भाग ले रही हैं, जिससे यह आयोजन और भी रोमांचक बन गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →