पंचकूला की सड़कों पर रोड कट से जनता परेशान, नगर निगम बेपरवाह
रमेश गोयत
पंचकूला, 22 मार्च। शहर की सड़कों पर जगह-जगह बने रोड कट लोगों के लिए मुसीबत बन चुके हैं। कई महीनों से खुले पड़े ये कट सड़क हादसों को न्योता दे रहे हैं, लेकिन नगर निगम इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहा।
सेक्टर-20 निवासी युद्धवीर मालिक ने बताया कि उनकी सोसायटी के सामने महीनों से एक बड़ा रोड कट है, जिसकी शिकायत कई बार निगम में की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
अधिकारियों की लापरवाही से बढ़ रही मुश्किलें
सेक्टर-20 थाने के सामने भी सड़क पर बड़ा कट पड़ा है, जिससे यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां से GH-11 सेक्टर-20 पंचकूला जाने वाली सड़क पर दिनभर निगम की गाड़ियां और आम लोग गुजरते हैं। लोगों का कहना है कि इन गड्ढों से गुजरने पर झटके लगते हैं और कमर दर्द जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं।
रोड कट की परमिशन, लेकिन मरम्मत नहीं!
स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम द्वारा सड़क काटने की अनुमति तो दी जा रही है, लेकिन मरम्मत की कोई परवाह नहीं की जा रही। इन कटों को जल्द से जल्द भरा जाना चाहिए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।
नगर निगम के अधिकारियों से जब इस बारे में सवाल किया गया तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इन रोड कट को भरा जाए, ताकि हादसों और असुविधा से बचा जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →