चंडीगढ़ में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का भव्य आयोजन, हरियाणा योग आयोग को मिला वर्ल्ड रिकॉर्ड सम्मान
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 22 मार्च : चंडीगढ़ के राजकीय योग शिक्षा एवं स्वास्थ्य महाविद्यालय, सेक्टर 23 में हरियाणा योग आयोग के सहयोग से सूर्य नमस्कार कार्यक्रम 2025 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य योग को बढ़ावा देना और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के प्रति जागरूकता फैलाना था।
राज्यपाल गुलाब सिंह कटारिया रहे मुख्य अतिथि
कार्यक्रम में पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब सिंह कटारिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ चंडीगढ़ प्रशासन के मुख्य सचिव राजीव वर्मा, हरियाणा योग आयोग के अध्यक्ष डॉ. जयदीप आर्य, स्वास्थ्य सचिव अजय चगती, आयुष निदेशक अखिल कुमार, निदेशक उच्चतर शिक्षा रुबिंदरजीत सिंह बराड़, राजीव तिवारी डीपीआर सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
योग अपनाने की अपील
राज्यपाल कटारिया ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, "योग केवल एक व्यायाम नहीं, बल्कि स्वस्थ जीवन जीने का विज्ञान है।" उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की, जिन्होंने योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई।
हरियाणा योग आयोग को वर्ल्ड रिकॉर्ड सम्मान
इस कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण था हरियाणा योग आयोग को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित किया जाना। आयोग ने 10,794 संस्थानों को सूर्य नमस्कार परियोजना में शामिल कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।
योग को बढ़ावा देने की योजनाएँ
स्वास्थ्य सचिव अजय चगती ने घोषणा की कि हर महीने के तीसरे शनिवार को चंडीगढ़ में 'फिटनेस दिवस' मनाया जाएगा, जिसमें योग, साइकिलिंग, वॉकथॉन और तैराकी जैसी गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा।
हरियाणा योग आयोग के अध्यक्ष डॉ. जयदीप आर्य ने बताया कि—
हरियाणा के स्कूलों में योग को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया गया है।
भारतीय सेना, वायुसेना, आईटीबीपी और सीआरपीएफ में योग प्रशिक्षण शुरू किया गया है।
योग को सभी के लिए सुलभ बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
सैंकड़ों लोगों ने किया सूर्य नमस्कार
कार्यक्रम में भारतीय सेना के जवानों, योग कॉलेज के विद्यार्थियों, सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों के स्टाफ, होम्योपैथी कॉलेज, धनवंतरी कॉलेज, चंडीगढ़ के आयुष प्रशिक्षकों सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने छह बार सूर्य नमस्कार किया और अनुशासन व समर्पण का परिचय दिया।
कार्यक्रम का समापन
कार्यक्रम का समापन आयुष निदेशक अखिल कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी गणमान्य व्यक्तियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
योग के प्रचार-प्रसार के इस महाअभियान ने एक नई ऊर्जा और जागरूकता को जन्म दिया है, जो स्वस्थ भारत के निर्माण में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →