कर्नाटक में मुस्लिम आरक्षण पर अनिल विज का कड़ा बयान, कांग्रेस पर लगाया देश को बांटने का आरोप
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 22 मार्च – हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कर्नाटक में मुस्लिमों को सरकारी नौकरियों में 4% आरक्षण देने को अनुचित बताया। उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह पार्टी देश को एक बार फिर बांटने की साजिश कर रही है।
विज ने कहा, "मुसलमानों ने 400 साल तक हम पर राज किया है, फिर भी कांग्रेस उन्हें विशेष छूट देना चाहती है। आखिर इसकी क्या जरूरत है?" उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस समाज को तोड़ने की कोशिश कर रही है और इसका ऐतिहासिक चरित्र विभाजनकारी रहा है।
कांग्रेस पर हमला – "देश को दोबारा बांटने की साजिश"
अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस ने पहले 1947 में देश का विभाजन करवाया और अब एक बार फिर वैसी ही नीतियां अपना रही है। उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने समाज को फाड़ने के लिए दूध में दही डाल दिया है ताकि यह फट जाए। यह इनका चरित्र है।"
कांग्रेस के नेतृत्व पर सवाल
हरियाणा विधानसभा चुनावों के 5.5 महीने बाद भी नेता प्रतिपक्ष तय न करने को लेकर विज ने कांग्रेस नेतृत्व की आलोचना की। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, "कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व पूरी तरह अक्षम हो चुका है। उनके दिमाग का कनस्तर खाली हो गया है, इसलिए वे विपक्ष में भी अपनी भूमिका नहीं निभा पा रहे।"
केजरीवाल पर निशाना – "जहां-जहां पांव पड़े संतन के, वहां-वहां बंटाधार"
आम आदमी पार्टी के पंजाब में सक्रिय होने पर प्रतिक्रिया देते हुए विज ने कहा, "केजरीवाल पहले दिल्ली का बंटाधार कर चुके हैं, अब पंजाब की बारी है। जहां-जहां उनके पांव पड़ते हैं, वहां-वहां तबाही होती है।"
विज के इन बयानों से सियासी हलकों में हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस और आप की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन इस बयानबाजी से राजनीतिक माहौल गरमाने के आसार हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →