Himachal News: जल्द अधिसूचित किए जाएंगे 11 आदर्श अस्पताल, IGMC में तीन महीने में शुरू हो जाएगी यह सुविधा
स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी, आईजीएमसी में तीन महीने में शुरू हो जाएगी पैट स्कैन की सुविधा
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 26 मार्च 2025 : स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल ने कहा कि प्रदेश में जल्द 11 आदर्श अस्पताल अधिसूचित कर दिए जाएंगे।
स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल स्वास्थ्य क्षेत्र को लेकर लाए गए कटौती प्रस्ताव पर हुई चर्चा के जवाब में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में आउटसोर्स पर सेवाएं देने वाले कोरोना वॉरियर्स की दोबारा से सेवाएं लेने पर विचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि 214 चिकित्सा अधिकारियों के पदों के लिए लिखित परीक्षा 16 मार्च को हो चुकी है। जल्द इनकी नियुक्ति की जाएंगी।
100 विशेषज्ञ चिकित्सक मिले हैं, जिन्हें आदर्श स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात किया जाएगा। इसमें जनजातीय क्षेत्र को प्राथमिकता पर रखा गया है।
आईजीएमसी और टांडा मेडिकल कॉलेज में अभी तक आठ किडनी ट्रांसप्लांट किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में दवा निर्माण करने वाली आठ कंपनियों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। इसके साथ ही 103 दवा विक्रेताओं ऐसे पाए गए हैं, जिनके पास बिना रिकॉर्ड प्रतिबंधित दवाएं का रिकॉर्ड नहीं मिला है। ऐसे में इनके भी लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं।
प्रदेश में अभी तक 4,7667 निरीक्षण किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा कि सहारा योजना में 34,640 लाभार्थी पंजीकृत है। इस योजना में 12,595 नए लाभार्थी शामिल लिए गए है। टांडा, चमियाना में रोबोटिक सर्जरी शुरू करने के लिए निविदाएं प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि आईजीएमसी में पैट स्कैन की सुविधा तीन महीने शुरू कर दी जाएगी। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →