हरियाणा का 2025-26 बजट 2014-15 से 231% ज्यादा, विपक्ष के आरोपों पर सीएम का तंज
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 27 मार्च: हरियाणा सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के बजट को लेकर बड़ी घोषणा की है। इस बार का बजट अनुमान (Budget Estimate) 2,05,017 करोड़ रुपये का है, जो वर्ष 2014-15 के वास्तविक बजट 61,904 करोड़ रुपये से 231% अधिक है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि "मैंने हमेशा परंपरा के अनुसार पिछले साल के संशोधित अनुमान (Revised Estimate) से तुलना की है।" 2025-26 का बजट, 2014-15 के बजट एस्टीमेट (73,301 करोड़ रुपये) से 180% अधिक, रिवाइज्ड एस्टीमेट (72,096 करोड़ रुपये) से 184% अधिक, और वास्तविक व्यय (61,904 करोड़ रुपये) से 231% अधिक है।
महंगाई का असर और वास्तविक तुलना
सीएम ने स्पष्ट किया कि विपक्ष बिना आर्थिक समझ के केवल आंकड़ों पर सवाल उठा रहा है। उन्होंने कहा कि महंगाई को मापने का मानक "Wholesale Price Index (WPI)" होता है।
2014-15 में WPI (वर्ष 2011-12 के स्थिर मूल्यों पर) था 113.9
2024-25 में WPI बढ़कर हो गया 154.8
इसका मतलब अगर केवल महंगाई के अनुपात में 2014-15 का वास्तविक बजट (61,904 करोड़ रुपये) बढ़ता, तो आज यह 78,618 करोड़ रुपये होता। लेकिन हमने 2,05,017 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है, जो महंगाई से बहुत आगे है और असल विकास को दर्शाता है।
विपक्ष पर निशाना – "पी.पी.पी. की बीमारी"
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा, "विपक्ष को सपने में भी पी.पी.पी. (PPP) नजर आता है। वे केवल 'पेज, पैराग्राफ और प्रतिशत' में ही उलझे हुए हैं, जबकि हम जनता के विकास की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।"
सरकार के मुताबिक, यह बजट राज्य के इंफ्रास्ट्रक्चर, कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में नए निवेश और योजनाओं को प्राथमिकता देने वाला है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →