रिश्वतखोरी के मामले में मुख्य सिपाही के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
बाबूशाही ब्यूरो
गुरुग्राम, 27 मार्च: हरियाणा के नूंह जिले के रोजकामेव थाना में तैनात मुख्य सिपाही हरकेश के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB), गुरुग्राम ने माननीय एएसजे न्यायालय, गुरुग्राम में चार्जशीट दाखिल कर दी है।
50 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप
शिकायतकर्ता ने ACB गुरुग्राम को दी गई अपनी शिकायत में बताया कि उसके खिलाफ थाना रोजकामेव, जिला नूंह में अभियोग संख्या 205, दिनांक 12 दिसंबर 2023 को धारा 323, 506, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस मामले से अपना नाम हटवाने के लिए मुख्य सिपाही हरकेश ने 50,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।
रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ आरोपी
शिकायतकर्ता की शिकायत पर ACB गुरुग्राम ने 15 जनवरी 2024 को ट्रैप लगाकर मुख्य सिपाही हरकेश को 50,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में अभियोग संख्या 2, दिनांक 15.1.2024, धारा 7, 13 (1) बी सहपठित 13 (2) पीसी एक्ट 1988 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
अब, मामले की जांच पूरी होने के बाद ACB गुरुग्राम ने 26 मार्च 2025 को न्यायालय में आरोप पत्र (चार्जशीट) दाखिल कर दिया है।
जल्द शुरू होगी सुनवाई
इस मामले में अब न्यायालय में सुनवाई शुरू होगी, जहां आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ACB गुरुग्राम ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →