हरियाणा मानव अधिकार आयोग के प्रतिनिधियों ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 27 मार्च – हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से हरियाणा मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस ललित बत्रा एवं सदस्य कुलदीप जैन तथा दीप भाटिया ने राजभवन में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर आयोग के प्रतिनिधियों ने राज्यपाल को पुष्पगुच्छ भेंट कर आभार प्रकट किया और आयोग की वार्षिक रिपोर्ट एवं कैलेंडर भी सौंपा।
बैठक के दौरान, राज्यपाल महोदय ने आयोग के कार्यों और आधारभूत संरचना की विस्तृत जानकारी ली। अध्यक्ष जस्टिस ललित बत्रा ने बताया कि आयोग ने अपने पहले 100 दिनों में 1100 मामलों की सुनवाई कर पीड़ितों को न्याय दिलाया है और लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे के लिए प्रतिबद्ध है।
सदस्य कुलदीप जैन ने बताया कि आयोग को प्रतिदिन 25-30 शिकायतें ई-मेल और डाक के माध्यम से प्राप्त होती हैं, जिन पर त्वरित कार्रवाई की जाती है। वहीं, सदस्य श्री दीप भाटिया ने राज्यपाल को आयोग की गुरुग्राम कैंप कोर्ट पहल के बारे में जानकारी दी, जिसके तहत हर 15 दिन में दक्षिणी हरियाणा के जिलों के लिए पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में कोर्ट लगाई जाती है।
हरियाणा मानव अधिकार आयोग के प्रोटोकॉल, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ. पुनीत अरोड़ा ने बताया कि यह बैठक सौहार्दपूर्ण रही और राज्यपाल महोदय ने आयोग के कार्यों की सराहना करते हुए मूल्यवान सुझाव भी प्रदान किए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →