जिला बार एसोसिएशन के प्रधान राकेश शर्मा ने किया हाई स्कूल हल्लोमाजरा में आधुनिक कक्षाओं का उद्घाटन
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 27 मार्च: जिला बार एसोसिएशन पंचकूला के नव-निर्वाचित प्रधान राकेश शर्मा एडवोकेट ने मंगलवार को राजकीय हाई स्कूल, हल्लोमाजरा में आधुनिक सुविधाओं से लैस चार नए कक्षाओं का उद्घाटन किया। यह आयोजन विद्यालय की मुख्याध्यापिका अनुराधा गुप्ता के विशेष निमंत्रण पर किया गया।
पौधा भेंट कर किया गया स्वागत
विद्यालय की मुख्याध्यापिका अनुराधा गुप्ता ने राकेश शर्मा एडवोकेट का पौधा भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्कूल प्रशासन बच्चों की प्रतिभा को निखारने और उनके विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी दिशा में स्कूल में चार कक्षाओं को आधुनिक सुविधाओं से लैस कर तैयार किया गया है, जिससे छात्रों को बेहतर शिक्षा का माहौल मिल सके।
मुख्य अतिथि ने दी शुभकामनाएं
मुख्य अतिथि राकेश शर्मा एडवोकेट ने सभी छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय को इस नए पहल के लिए बधाई दी। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और आगामी परीक्षाओं में मेहनत और लगन से पढ़ाई करने की सलाह दी।
इन गणमान्य व्यक्तियों की रही उपस्थिति
इस कार्यक्रम में जिला बार एसोसिएशन के कई वरिष्ठ सदस्य और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें शामिल हैं:
-
रणधीर सिंह बधरान (पूर्व चेयरमैन, बार काउंसिल पंजाब एवं हरियाणा)
-
अमित सिंगला (पूर्व प्रधान, जिला बार एसोसिएशन पंचकूला)
-
ललित गुप्ता (पूर्व प्रधान, जिला बार एसोसिएशन पंचकूला)
-
जसबीर सिंह ठोल (वरिष्ठ उप-प्रधान, जिला बार एसोसिएशन पंचकूला)
-
अनिल चौधरी (अधिवक्ता)
-
चरणजीत सिंह (पार्षद, हल्लोमाजरा)
-
विद्यालय स्टाफ एवं अन्य गणमान्य लोग
विद्यालय प्रशासन ने इस योगदान के लिए जिला बार एसोसिएशन पंचकूला का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे सहयोग की उम्मीद जताई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →