HPBOSE : लापरवाही बरतने पर परीक्षा केंद्र होंगे रद्द, एग्जाम मित्र ऐप में जानकारी साझा न करने पर होगी कार्रवाई
बाबूशाही ब्यूरो
धर्मशाला, 26 मार्च 2025: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की फाइनल परीक्षाओं में अनियमितता बरतने पर दर्जनों केंद्रों पर कार्रवाई का डंडा चलाया जाएगा। एग्जाम मित्र ऐप में परीक्षा संबंधित महत्त्वपूर्ण जानकारी साझा न करने पर परीक्षा केंद्र रद्द किए जा सकते हैं।
बोर्ड की ओर से जल्द ही ऐसे परीक्षा केंद्रों की सूची तैयार की जाएगी, जिसके बाद उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किए जाएंगे। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित अति अनिवार्य सूचनाएं बोर्ड द्वारा बनाए गए एग्जाम मित्र ऐप में प्रेषित नहीं करने वाले परीक्षा केंद्रों के समन्वयक के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया है।
बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि ऐसे परीक्षा समन्वयकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाएंगे।
यही नहीं, अगर उसमें पाया गया कि किसी ने जानबूझकर यह सूचनाएं बोर्ड के ऐप में नही डाली हैं, तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बोर्ड सचिव ने बताया कि बोर्ड ने इसका कड़ा संज्ञान लेते हुए यह फैसला किया है कि जिन परीक्षा केंद्रों द्वारा संबंधित जानकारियों को ऐप के माध्यम से प्रेषित नहीं करवाया है, उन परीक्षा केंद्रों को कारण बताओ नोटिस जारी करेगा। किसी परीक्षा केंद्र द्वारा इन सूचनाओं को भेजने में जानबूझ कर कोताही बरती है, तो ऐसी स्थिति में बोर्ड उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करेगा।
लाहुल-स्पीति, पांगी की स्थगित परीक्षाएं आज से
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की प्रदेश के अति जनजातीय क्षेत्र लाहुल-स्पीति के समस्त जिला व चंबा के पांगी की मौसम के कारण स्थगित परीक्षाओं का संचालन 26 मार्च बुधवार से किया जाएगा। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →