First Snowfall of the Season : हिमाचल की ऊँची चोटियों पर सीजन का पहला हिमपात, शिमला में बादल; आज से बारिश के आसार
08 अक्टूबर, 2024
शिमला/कुल्लू | हिमाचल प्रदेश में सोमवार को कुल्लू और लाहौल-स्पीति की ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी हुई। राजधानी शिमला में दोपहर बाद बादल छाए रहे। प्रदेश के आठ मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति के कुछ क्षेत्रों में मंगलवार को बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से 10 अक्तूबर तक कई जगह मौसम खराब बना रहेगा। मैदानी जिलों में सोमवार को मौसम साफ रहने के साथ धूप खिली।
जिला कुल्लू और लाहौल की ऊंची चोटियों पर रविवार रात और सोमवार तड़के बर्फबारी हुई। रोहतांग दर्रा के साथ हनुमान टिब्बा, शिंकुला, कुंजम दर्रा के साथ उदयपुर की ऊंची पहाड़ियों पर भी बर्फबारी हुई। बर्फबारी से जनजातीय इलाकों के साथ कुल्लू घाटी में सुबह-शाम का तापमान कम होना शुरू हो गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आठ से दस अक्तूबर तक कई जगह मौसम में बदलाव आने का पूर्वानुमान जताया है। प्रदेश में बदलते मौसम के बीच अब न्यूनतम तापमान में भी कमी आना शुरू हो गई है। रविवार रात को केलांग में न्यूनतम तापमान 4.7, कुकुमसेरी में 4.9, कल्पा में 6.8, समदो में 8.4, मनाली में 9.9, शिमला में 13.6 और धर्मशाला में 15.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सोमवार को राजधानी शिमला में सुबह के समय बादल छाए रहे। दस बजे के बाद शहर में धूप खिली। शाम पांच बजे फिर शहर में बादल छा गए। इसके चलते शहर के मौसम में सुबह और शाम के समय ठंडक बढ़ गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →