जयप्रकाश के विवादित बयान पर कलायत में बढ़ा विवाद
हरियाणा महिला आयोग ने जयप्रकाश को जारी किया नोटिस
चंडीगढ़, 15 सितम्बर 2024--हरियाणा कांग्रेस के सांसद जयप्रकाश के विवादित बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है। हरियाणा महिला आयोग ने जयप्रकाश को नोटिस जारी कर उनसे इस बयान पर सफाई मांगी है, जिसमें उन्होंने एक जनसभा के दौरान महिलाओं पर अपमानजनक टिप्पणी की थी। जयप्रकाश के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वे कह रहे हैं, अगर लिपस्टिक और पाउडर से नेता बनते हैं तो मुझे भी लगाना चाहिए। मुझे दाढ़ी क्यों रखनी चाहिए?
महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने इस बयान की कड़ी निंदा की है और जयप्रकाश से जवाब तलब किया है। माना जा रहा है कि यह बयान रा’यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला की करीबी श्वेता ढुल और अनीता ढुल बड़सीकरी को लेकर दिया गया है, जो कलायत विधानसभा सीट से टिकट मांग रही थीं। इस सीट से जयप्रकाश के बेटे विकास सहारण कांग्रेस उम्मीदवार हैं।
इसके बाद ढुल खाप ने इस मामले को लेकर पंचायत बुलाई है, जिसमें इस विवाद पर बड़ा फैसला हो सकता है। ढुल खाप के अंतर्गत कलायत विधानसभा के 6 गांव आते हैं, और इस पंचायत के फैसले का चुनावी माहौल पर असर पड़ सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →