पंचकूला जिला बार एसोसिएशन ने युवा अधिवक्ताओं के कल्याण की नई शुरुआत की
लंदन की लॉ फर्म ‘नारा सॉलिसिटर’ ने किया आर्थिक सहयोग, 51000.52 रुपए जमा
रमेश गोयत
पंचकूला, 12 मार्च: जिला बार एसोसिएशन (डीबीए) पंचकूला ने युवा अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है। इस मुहिम के तहत, लंदन स्थित प्रतिष्ठित लॉ फर्म ‘नारा सॉलिसिटर’ ने डीबीए पंचकूला के खाते में 51,000.52 रुपये जमा करवाए हैं। बार एसोसिएशन ने इस सहयोग के लिए नारा सॉलिसिटर का आभार व्यक्त किया है और भविष्य में भी अधिवक्ताओं के लिए इस प्रकार की सहायता की उम्मीद जताई है।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नारा सॉलिसिटर लॉ यूके ने आगे भी वित्तीय सहायता देने का आश्वासन दिया है ताकि युवा अधिवक्ताओं के लिए कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके।
कई गणमान्य व्यक्ति होंगे शामिल
इस अवसर पर, बार काउंसिल पंजाब एवं हरियाणा के चेयरमैन, बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य, और अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओं को आमंत्रित किया जाएगा। इसके अलावा, भारत के सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता और हरको बैंक के चेयरमैन हुकम सिंह भाटी भी इस पहल में शामिल होंगे। उन्होंने अगले सप्ताह डीबीए पंचकूला में आने की सहमति दी है।
बार काउंसिल पंजाब और हरियाणा के चेयरमैन वी. एस. अहलावत और बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य सुवीर सिद्धू ने भी पंचकूला के वकीलों के कल्याण के लिए डीबीए पंचकूला के कार्यालय में आने की स्वीकृति दी है।
युवा अधिवक्ताओं के लिए नई योजनाएं
बार एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि डीबीए पंचकूला नए चैंबर उपलब्ध कराने, वकीलों के लिए ग्रुप हाउसिंग योजनाओं को लागू करने, और युवा अधिवक्ताओं को सशक्त बनाने के लिए काम कर रहा है।
उन्होंने कहा कि युवा अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए और भी योजनाएं जल्द शुरू की जाएंगी, जिनमें वित्तीय सहायता, प्रशिक्षण कार्यक्रम और अधिवक्ताओं के लिए बेहतर सुविधाएं शामिल होंगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →