रिश्वतखोरी के मामले में ट्रेजरी ऑफिस, भिवानी के डाटा एंट्री ऑपरेटर समेत दो गिरफ्तार
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 12 मार्च 2025 – हरियाणा में भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी मुहिम के तहत एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB), हिसार की टीम ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रेजरी ऑफिस, भिवानी में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रवीन कुमार और एक प्राइवेट व्यक्ति पवन कुमार को रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
शिकायतकर्ता से मांगी गई थी 2500 रुपये की रिश्वत
मामला महिला एवं बाल विकास विभाग, भिवानी में कार्यरत महिला सुपरवाइजर पूजा से जुड़ा है, जिन्होंने ACB में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, पूजा का Citizen NPS Account को Employee NPS Account में बदलने का मामला ट्रेजरी ऑफिस, भिवानी में लंबित था, जिससे उनके जनवरी और फरवरी 2025 के वेतन का भुगतान नहीं हो सका था।
जब पूजा ने इस प्रक्रिया के बारे में ट्रेजरी ऑफिस, भिवानी में तैनात डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रवीन कुमार से संपर्क किया, तो उसने उन्हें पवन कुमार (संचालक, वशिष्ठ सॉल्यूशन शॉप, भिवानी) से मिलने के लिए कहा। पवन कुमार ने पूजा से प्रवीन कुमार के लिए 2500 रुपये की रिश्वत मांगी।
रंगे हाथों गिरफ्तार हुए आरोपी
शिकायत मिलते ही ACB, हिसार की टीम ने जाल बिछाया और पवन कुमार को शिकायतकर्ता पूजा से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसके भाई प्रवीन कुमार को भी हिरासत में ले लिया गया।
आरोपियों पर दर्ज हुआ केस
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 7ए और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 105 के तहत एफआईआर संख्या 6, दिनांक 12.03.2025 को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हिसार में दर्ज की गई है।
ACB ने दी चेतावनी
एंटी करप्शन ब्यूरो, हरियाणा ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत मांगता है, तो तुरंत ACB को सूचित करें। इस तरह की शिकायतों पर ब्यूरो पूरी पारदर्शिता और कड़ी कार्रवाई के साथ भ्रष्टाचार के मामलों को निष्पादित करेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →