भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने फरार आरोपी रमेश ढाका की गिरफ्तारी पर ₹20,000 इनाम घोषित किया
रमेश
चंडीगढ़, 12 मार्च: हरियाणा के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) रोहतक ने फरार आरोपी रमेश ढाका (निवासी बैरी अकबरपुर, जिला हिसार) की गिरफ्तारी पर ₹20,000 नकद इनाम देने की घोषणा की है।
क्या है मामला?
ACB हिसार टीम ने 24 अक्टूबर 2024 को पुलिस कर्मियों और अन्य निजी व्यक्तियों के खिलाफ भ्रष्टाचार और जबरन वसूली से जुड़े मामले में एफआईआर संख्या 20 दर्ज की थी। यह मामला धारा 127(2), 140(3), 308(2), 61(2) बीएनएस और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7, 7ए के तहत दर्ज किया गया।
रमेश ढाका पर आरोप है कि उसने रिछपाल (निवासी लितानी), सिपाही अजय (CIA-III हिसार) और अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता अमन (निवासी लितानी) से 17.50 लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी।
रंगे हाथ पकड़े गए थे आरोपी
ACB हिसार ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी रिछपाल को 5.80 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद अन्य पुलिस कर्मियों और निजी व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, लेकिन रमेश ढाका अब तक फरार है।
ACB ने आम जनता से की अपील
ACB हरियाणा ने आमजन से रमेश ढाका की गिरफ्तारी में मदद करने की अपील की है। जो भी व्यक्ति आरोपी के बारे में जानकारी देगा, उसे ₹20,000 का नकद इनाम दिया जाएगा और उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
सूचना देने के लिए ACB हिसार से संपर्क करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →