हिमाचल के निजी गेस्ट हाउस में मिला पंजाब के व्यक्ति का शव; चिट्टे से हुई मौत, दूसरा साथी फरार
बाबूशाही ब्यूरो, 10 मार्च 2025
बिलासपुर। जिला बिलासपुर में श्री नयना देवी क्षेत्र के एक निजी गेस्ट हाउस में पंजाब के व्यक्ति का शव मिला है। मृतक के साथ जो दूसरा व्यक्ति था वह घटना के बाद मौके से भाग गया है।
पुलिस थाना कोट कहलूर के तहत श्री नयना देवी क्षेत्र के एक निजी गेस्ट हाउस में पंजाब के व्यक्ति का शव मिला है। बताया जा रहा है कि चिट्टे की ओवरडोज से व्यक्ति की मौत हो गई मृतक की जेब से सिरिंज और सूई बरामद हुई है। जानकारी के अनुसार श्री नयना देवी के एक निजी गेस्ट हाउस में दो व्यक्ति रुके हुए थे। वहां से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि गेस्ट हाउस में एक व्यक्ति मृत पड़ा हुआ है। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। व्यक्ति के शव की शिनाख्त की जा रही है।(SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →