CHD पुलिस की महिला सिपाही की संदिग्ध मौत: भाई ने पति पर लगाया हत्या का आरोप, मामला दर्ज
रमेश गोयत
चंडीगढ़/पंचकूला, 12 मार्च: चंडीगढ़ पुलिस में तैनात महिला सिपाही सपना का शव उसकी कार में मनसा देवी मंदिर के पास बरामद होने के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतका के भाई गौरव ने अपने जीजा पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाना मनसा देवी में आईपीसी की धारा 103(1) के तहत केस दर्ज कराया है।
पति पर प्रताड़ना और हत्या का आरोप
गौरव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि—
उनकी बहन सपना की शादी 2014 में परविंद्र (सेना में सिपाही) से हुई थी।
दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे और परविंद्र उसकी बहन को परेशान करता था।
जून 2024 में परविंद्र ने आत्महत्या की कोशिश भी की थी।
वह नशे का आदी था और अक्सर पत्नी से पैसे मांगता था।
11 मार्च को परविंद्र ने ही गौरव को फोन कर बताया कि सपना ड्यूटी पर नहीं पहुंची और फोन भी नहीं उठा रही।
कार में मिला सपना का शव
मृतका की दोस्त उर्मिला ने बताया कि सपना परेशानी के कारण मनसा देवी मंदिर चली गई थी। जब परिजन वहां पहुंचे तो सकेतड़ी रोड पर पार्किंग में खड़ी कार से सपना का शव बरामद हुआ।
गौरव ने शक जताया कि गाड़ी लॉक थी, जिससे संदेह बढ़ता है कि परविंद्र ने ही सपना की हत्या कर कार को लॉक कर दिया और चाबी लेकर फरार हो गया।
पुलिस जांच में जुटी, पति फरार
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंची।डायल 112 के माध्यम से एंबुलेंस बुलाई गई। सीन ऑफ क्राइम टीम और डॉक्टरों की टीम भी मौके पर पहुंची। कार से कम्बल, एप्पल फोन और अन्य सामान बरामद किया गया। फिलहाल, पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित सरकारी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम चल रहा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारणों का पता चलेगा। इस बीच, क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस मृतका के पति परविंद्र की तलाश में जुटी है, जो घटना के बाद से फरार है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और जल्द ही सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →