शहर सरकार के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण आज मंगलवार को, मुख्यमंत्री होंगे मुख्य अतिथि
बाबूशाही ब्यूरो
पंचकूला, 25 मार्च। शहर सरकार के नवनिर्वाचित मेयर, प्रधान एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आज मंगलवार को सेक्टर-5 स्थित इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
इस भव्य समारोह की तैयारियों का सोमवार को पंचकूला की उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने जायजा लिया। उन्होंने आयोजन की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर अर्बन एवं लोकल बॉडी के निदेशक पंकज, नगर निगम आयुक्त अपराजिता, डीसीपी हिमाद्री कौशिक और अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव भी उपस्थित रहे।
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि यह समारोह हरियाणा की विभिन्न नगर पालिकाओं के लिए महत्वपूर्ण अवसर होगा, जहां जनता द्वारा चुने गए मेयर, प्रधान और अन्य जनप्रतिनिधि पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपनी जिम्मेदारियों का गंभीरता से निर्वहन करें, ताकि यह आयोजन सफल और गरिमामय ढंग से संपन्न हो सके।
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। डीसीपी हिमाद्री कौशिक ने बताया कि समारोह स्थल पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
नगर निगम आयुक्त अपराजिता ने कहा कि यह समारोह शहर सरकार के नए कार्यकाल की शुरुआत का प्रतीक होगा और उम्मीद जताई कि नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधि अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →