Himachal News: मंडी में ढाबा मालिक पर फायरिंग करने वाले अरेस्ट, मुजफ्फरनगर के हैं दोनों आरोपी भाई
बाबूशाही ब्यूरो
मंडी, 25 मार्च 2025: मंडी में गत दिनों ढाबा मालिक पर देसी कट्टे से गोलियां बरसाने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हमला करने वाले दोनों भाई हैं और मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं। आरोपियों का नाम आजम और अजमल है।
इनमें आजम करीब 20 साल और अजमल करीब 24 साल का है। हमले में इस्तेमाल कट्टा पिस्टल भी मिल गया है। साथ ही उनके कमरे से कारतूस भी बरामद हुए हैं।
ये दोनों नेरचौक के ढांगू में एक किराए के कमरे में रह रहे हैं। उनका तीसरा छोटा भाई भी साथ रह रहा है। सभी मिस्त्री हैं और एल्यूमिनियम के दरवाजे खिड़कियां लगाने का काम करते हैं। हमले के दौरान ये जिस मोटरसाइकिल पर आए थे, वह भी मिल गया है। पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने खबर की पुष्टि की है। बता दें कि पुलघराट में गत शुक्रवार आधी रात को ढाबे पर आए दो बाइक सवारों ने ढाबा संचालक पर गोली चला दी थी। वारदात के बाद शातिर बाइक पर सवार होकर सुंदरनगर की तरफ भाग गए थे। बाइक सवार मंडी की तरफ से आए थे।
इसके बाद पुलिस बाइक और आरोपियों को ढूंढने में जुट गई। मामले की जांच के लिए एएसपी एलआर सचिन हीरेमठ की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की गई। आरोपियों के खिलाफ सदर पुलिस थाना में केस दर्ज कर लिया गया है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →