Himachal News: नशे का जाल; चिट्टे की लत से छूटी नौकरी, पत्नी ने भी छोड़ा साथ
अंब में नशे ने बर्बाद किया युवक, पुलिस ने चिट्टे सहित दबोचा
बाबूशाही ब्यूरो
ऊना, 25 मार्च 2025। थाना अंब के तहत एक गांव का व्यक्ति नशे की लत में पड़ कर अपना सब कुछ गंवा बैठा। सरकारी नौकरी भी छूटी और पत्नी भी साथ छोड़ गई। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गांव का व्यक्ति सरकारी नौकरी करता था। उसके पिता का देहांत हो चुका है वे सेना से रिटायर्ड हुए थे।
उसका एक भाई वर्तमान में सेना में नौकरी करता है। ड्रग माफिया की गिरफ्त में आकर चिट्टे का आदी हो गया। सरकारी कर्मचारी होने के कारण उसकी शादी तो हो गई, लेकिन पत्नी ने उसकी हालत को देखते हुए उसे शादी के कुछ समय बाद ही छोड़ दिया।
उधर, नौकरी से गैरहाजिर रहने के कारण विभाग के अधिकारियों ने उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया। लेकिन अपना सब कुछ खो देने के बावजूद आरोपी ने नशे की आदत नहीं छोड़ी। वर्तमान में वह गांव में अकेला रह रहा है। ड्रग माफिया से मिलकर चिट्टे का आदी व सप्लायर बन गया, लेकिन सोमवार को देहरा पुलिस ने उसे व दो अन्य आरोपियों के साथ धर दबोचा है।
एसएचओ अंब अनिल उपाध्याय ने बताया कि क्षेत्र के एक व्यक्ति को चिट्टे के आरोप में देहरा में पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि उसकी सारी हिस्ट्री जानने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
बिना दोष सिद्ध हुए नशा तस्कर को जेल
जिला कांगड़ा में बिना दोष सिद्ध हुए ही नशा तस्कर को तीन माह की जेल हुई है। धर्मशाला सकोह का किरण कुमार नशा तस्कर लंबे समय से नशे का अवैध कारोबार कर रहा था, जिस पर कांगड़ा पुलिस ने राज्य सरकार से अनुमति के तहत नशे के खिलाफ कड़ा प्रहार करते हुए आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचाया है।जांच में सामने आया है कि किरण कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी वार्ड नंबर नौ सकोह, तहसील धर्मशाला लंबे समय से मादक पदार्थों के अवैध व्यापार में शामिल था। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →