रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ डीड राइटर, ACB रोहतक की बड़ी कार्रवाई
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 25 मार्च। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) रोहतक की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अरूण मलिक, डीड राइटर (वसीका नवीस) को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जानें पूरा मामला:
शिकायतकर्ता ने एसीबी रोहतक में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया कि उन्होंने अपनी माता के नाम आधा बीघा (476 गज) जमीन खरीदी थी। रजिस्ट्री कराने के लिए वह चार दिनों तक तहसील कार्यालय के चक्कर लगाते रहे, लेकिन किसी सरकारी कर्मचारी ने उनका काम नहीं किया।
बाद में जब वह डीड राइटर अरूण मलिक से मिले तो उसने एक घंटे में रजिस्ट्री कराने का दावा किया, लेकिन इसके लिए 50,000 रुपये रिश्वत की मांग की। जब शिकायतकर्ता ने रकम अधिक होने की बात कही तो आरोपी ने बताया कि इसमें से 40,000 रुपये अधिकारियों को देने होंगे। बाद में सौदा 20,000 रुपये में तय हुआ और कंप्यूटर ऑपरेटर को अलग से 5,000 रुपये देने की बात हुई।
रिश्वत की मांग और एसीबी का जाल
शिकायतकर्ता ने 19 मार्च को ऑनलाइन 10,000 रुपये गूगल पे से ट्रांसफर किए, लेकिन आरोपी ने बाकी 15,000 रुपये नकद देने की शर्त पर रजिस्ट्री अपने पास रख ली। शिकायतकर्ता ने इस बारे में ACB को सूचना दी।
रंगे हाथों पकड़ाया रिश्वतखोर
24 मार्च को एसीबी रोहतक की टीम ने जाल बिछाया और संापला, रोहतक के गिजी फ्लाईओवर के पास जैसे ही आरोपी ने शिकायतकर्ता से 15,000 रुपये लिए, टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। पूरी कार्रवाई गवाहों की मौजूदगी में पारदर्शी तरीके से की गई।
इस मामले में आरोपी अरूण मलिक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 ए और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 105 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। ACB अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →