Himachal Budget Session: बैंकों के पास नहीं रहेगा सरकार का पैसा, अब यहां रखनी होगी धनराशि
2027 में बिलासपुर तक तैयार हो जाएगी भानुपल्ली बैरी रेल लाइन: मुकेश
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 25 मार्च 2025: प्रदेश सरकार का वो पैसा जो विभिन्न योजनाओं के तहत विभागों का दिया जाता है उसको बैंक में नहीं रखा जाएगा। यह पैसा ट्रेजरी में रहेगा और ट्रेजरी से ही उसे विड्रा किया जा सकेगा। जैसी जरूरत होगी उस हिसाब से पैसा जारी होता रहेगा।
यह बात उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कही है। उन्होंने विधानसभा में उठे भानुपल्ली-बैरी-बिलासपुर रेल लाइन के मुद्दे पर कहा कि जहां-जहां भी सरकार का पैसा होगा उसे ट्रेजरी में रखा जाएगा न कि बैंकों में। अभी तक बैंकों में विभाग अनाधिकृत रूप से इस पैसे को रख रहे हैं मगर आगे ऐसा नहीं होगा। सदन में उप मुख्यमंत्री ने यह भी एलान किया कि भानुपल्ली बैरी बिलासपुर रेल लाइन का काम वर्ष 2027 में पूरा कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इसी सरकार में इस काम को बिलासपुर तक कर दिया जाएगा लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को हिमाचल को एयरपोर्ट और रेलवे लाइन बनाने को पैसा देना चाहिए। जब बिहार को तीन-तीन एयरपोर्ट की घोषणा हो सकती है तो एक एयरपोर्ट हिमाचल को भी मिलना चाहिए।
विधानसभा में विधायक त्रिलोक जमवाल के सवाल का उत्तर देते हुए मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि यह महत्वपूर्ण रेल लाइन है जोकि 63.1 किलोमीटर लंबी है। इस पर 6753 करोड़ रूपए की राशि खर्च होनी है और 5 हजार करोड़ रूपए खर्च किए जा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने सीधे सरकार को इसका पैसा नहीं दिया और विभागों के माध्यम से पैसा दिया जाता है। अब सरकार ने तय कर दिया है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →