दो अवैध कॉलोनियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, उपायुक्त ने बिना अनुमति निर्माण न करने की अपील
रमेश गोयत
पंचकूला, 26 मार्च: उपायुक्त मोनिका गुप्ता के निर्देश पर जिला नगर योजनाकार (DTP) विभाग ने मंगलवार को अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान गांव भोज मटौर और बांसघाटी में विकसित की जा रही दो अवैध कॉलोनियों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया।
इस कार्रवाई में जिला नगर योजनाकार (DTP) संजय नारग, सहायक नगर योजनाकार (ATP) अशोक कुमार, निरीक्षक मोहित शर्मा समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
बिना अनुमति निर्माण करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
जिला नगर योजनाकार ने जानकारी दी कि इससे पहले अवैध निर्माणकर्ताओं को नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन चेतावनी के बावजूद निर्माण जारी रहा, जिसके चलते प्रशासन को मजबूरन ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करनी पड़ी।
उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति बिना प्रशासनिक स्वीकृति (CLU/लाइसेंस) के कॉलोनी विकसित नहीं कर सकता। यदि ऐसा किया जाता है, तो विभाग कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगा।
उपायुक्त की अपील
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने जिलेवासियों से बिना अनुमति निर्माण कार्य न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि नियमों का पालन करें और वैध रूप से स्वीकृत कॉलोनियों में ही प्लॉट खरीदें, ताकि भविष्य में कोई समस्या न हो।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध कॉलोनियों और अतिक्रमण के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →