सिरसा पुलिस को बड़ी सफलता, 3 करोड़ रुपये की हेरोइन सहित युवक गिरफ्तार
बाबूशाही ब्यूरो
सिरसा, 26 मार्च: हरियाणा पुलिस को नशे के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम ने मुसाहिब वाला क्षेत्र से एक युवक को 600 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है, जिसकी बाजार कीमत करीब 3 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सदर थाना सिरसा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पंजाब से लाई गई थी हेरोइन
डीएसपी आदर्शदीप सिंह ने जानकारी दी कि सीआईए ऐलनाबाद के उप निरीक्षक जगदीश चंद्र के नेतृत्व में पुलिस टीम गांव पनिहारी क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि पंजाब से एक युवक मोटरसाइकिल पर हेरोइन लेकर सिरसा की ओर आ रहा है। पुलिस टीम ने सतर्कता बरतते हुए सरदुलगढ़ (पंजाब) की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल सवार युवक को रोककर जब तलाशी ली, तो उसके पास से 604 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी
गौरतलब है कि इससे पहले भी सिरसा पुलिस ने 4 किलो 256 ग्राम हेरोइन की एक बड़ी खेप पकड़ी थी, जिसकी बाजार कीमत करीब 20-25 करोड़ रुपये थी। पुलिस इस मामले में गहराई से जांच कर रही है कि आरोपी इस नशे की तस्करी में किस बड़े नेटवर्क का हिस्सा था और इसे आगे किसे सप्लाई किया जाना था।
डीएसपी का बयान
डीएसपी आदर्शदीप सिंह ने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है और जिले में नशा तस्करों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →