आर.पी.आई. (अम्बेडकर) ने माचले गांव में निःशुल्क चिकित्सा शिविर/जागरूकता शिविर का आयोजन किया
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़ 10 मार्च 2025 - रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अम्बेडकर) न केवल राजनीति के क्षेत्र में सक्रिय है, दरअसल, यह पार्टी समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी गतिविधियों के माध्यम से यह महसूस करती है कि नैतिक मूल्यों को कायम रखकर समाज को हर पहलू में आगे बढ़ाया जा सकता है। इसलिए हमें समाज सेवा के कार्यों में अपना योगदान देना चाहिए। "ज़रूरतमंदों द्वारा दिया गया आशीर्वाद अमूल्य होने के साथ-साथ हमें एक अलग तरह की शांति भी देता है।" यह विचार पार्टी के नेताओं ने गुरदासपुर के हृदयस्थल गांव माचले में आर.पी.आई. (अम्बेडकर) द्वारा आयोजित निशुल्क चिकित्सा जांच/जागरूकता शिविर के समापन के बाद बोलते हुए व्यक्त किए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अंबेडकर) द्वारा पार्टी की पंजाब एवं चंडीगढ़ प्रभारी मैडम सुदेश कुमारी मंगोत्रा के दिशा-निर्देशानुसार आयोजित इस मेडिकल चेकअप/जागरूकता शिविर में जरूरतमंद मरीजों ने अपनी जांच करवाई। अनुभवी डॉ. दीपक जालंधर और डॉ. पद्मा की टीम ने मरीजों की सावधानीपूर्वक जांच की। दवाइयां भी दी गईं तथा मरीजों के लिए भोजन की विशेष व्यवस्था की गई।
इस चिकित्सा जांच शिविर में अन्य नेताओं के अलावा रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अंबेडकर) की पंजाब और चंडीगढ़ प्रभारी मैडम सुदेश कुमारी मंगोत्रा, डॉ. जसपाल सभरवाल, बलजीत सीमा जालंधर (दोनों कोर कमेटी सदस्य), जिला गुरदासपुर अध्यक्ष मैडम ममता, जिला उपाध्यक्ष मैडम मधु रानी उपस्थित थे।
समाज सेवा के क्षेत्र में आर.पी.आई. (अम्बेडकर) द्वारा आयोजित इस चिकित्सा जांच शिविर/जागरूकता शिविर को हर तरफ से काफी सराहना मिल रही है।
Kk
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →