खालसा पंथ को नवनियुक्त जत्थेदार की दसतारबंदी स्वीकार नहीं: जत्थेदार बाबा बलबीर सिंह 96 करोड़
बुड्ढा दल और सभी निहंग सिंह संगठनों ने दिया था अल्टीमेटम, नहीं हो सकती 'पंथिक पगड़ी'
श्री आनंदपुर साहिब:- 10 मार्च 2025: तख्त श्री केसगढ़ साहिब में शिरोमणि कमेटी द्वारा नवनियुक्त ज्ञानी कुलदीप सिंह गर्गज को शिरोमणि पंथ अकाली बुड्ढा दल के प्रधान सिंह साहिब द्वारा पगड़ी पहनाने को पंथ कभी स्वीकार नहीं करेगा। जत्थेदार बाबा बलबीर सिंह ने कहा कि तख्त साहिबानों पर स्थापित सिंह साहिबानों की नियुक्ति के बाद सिख संप्रदायों, निहंग सिंह दल पंथ संगठनों, पंथक शख्सियतों, सभा सोसायटियों, सिंह सभाओं तथा विभिन्न प्रतिष्ठित शख्सियतों द्वारा हमेशा पंथिक पगड़ी भेंट की जाती है, लेकिन इस बार सिख समुदाय तथा पंथ की पंथिक परंपराओं तथा शिष्टाचार का उल्लंघन करते हुए एक-दो कर्मचारियों द्वारा गुप्त रूप से ज्ञानी कुलदीप सिंह गर्गज को पगड़ी भेंट की गई है, जिसे पंथिक पगड़ी के रूप में नहीं देखा जा सकता तथा इसे खालसा पंथ स्वीकार नहीं करता।
केके
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →