दिल्ली एम्स में भर्ती उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की हालत स्थिर, पीएम मोदी ने लिया हालचाल
बाबूशाही ब्यूरो
नई दिल्ली,व10 मार्च। दिल्ली एम्स में भर्ती उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सेहत को लेकर बड़ा अपडेट आया है. डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई है. शनिवार रात को 2 बजे उन्हें सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था. जांच करने पर पता चला कि उन्हें हार्ट अटैक आया था.
एम्स सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हार्ट अटैक का कारण ब्लॉकेज माना गया जिसे ठीक करने के लिए रविवार को स्टंट डाल करके ब्लॉकेज को ठीक कर दिया गया है. अभी उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. दो से तीन दिन बाद उन्हें छुट्टी मिलने की संभावना जताई जा रही है. बता दें कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एम्स पहुंचकर उपराष्ट्रपति से मुलाकात की थी, उनका हाल-चाल जाना था
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →