रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया शिक्षा विभाग का क्लर्क
रमेश गोयत
पंचकूला/ चंडीगढ़, 24 मार्च 2025: हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की हिसार टीम ने पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित माध्यमिक शिक्षा विभाग में कार्यरत क्लर्क कुलदीप को ₹20,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
शिकायतकर्ता ने की थी ACB से शिकायत
शिकायतकर्ता ने ACB हिसार को दी गई अपनी शिकायत में बताया कि उसने मग.हतंजपं योजना के तहत नौकरी के लिए फतेहाबाद की अदालत में केस दायर किया था। इस मामले में शिक्षा विभाग की ओर से आरोपी क्लर्क कुलदीप न्यायालय में दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए आता था।
आरोपी ने शिकायतकर्ता को आश्वासन दिया कि वह उसके केस में शिक्षा विभाग की ओर से कोई अड़चन नहीं आने देगा। इसके बदले में उसने ₹20,000 की रिश्वत की मांग की और यह भी कहा कि कोर्ट के सरकारी वकील (पीपी) की सहमति से ही यह रकम ली जा रही है।
ACB टीम ने योजनाबद्ध तरीके से किया ट्रैप
शिकायत मिलने के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया। जब आरोपी कुलदीप फतेहाबाद न्यायालय परिसर में शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम ले रहा था, तभी टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
यह पूरी कार्रवाई गवाहों की मौजूदगी में पूरी पारदर्शिता के साथ की गई और इस दौरान धारा 105 B.N.S.S. का पालन किया गया।
ACB अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →