पंचकूला: घग्घर नदी में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
बाबूशाही ब्यूरो
पंचकूला, 25 मार्च। शहर के नाडा साहिब पुल के नजदीक घग्घर नदी में एक युवक का शव बरामद हुआ, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान गौतम (पुत्र रमेश कुमार, निवासी खड़क मंगोली) के रूप में हुई है। शव कीचड़ में दबा हुआ मिला, जिसे पुलिस ने निकालकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल, सेक्टर-6 भेज दिया है।
हत्या या हादसा? पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर-7 थाना प्रभारी राजवीर यादव, चंडीमंदिर थाना प्रभारी रामपाल सिंह और क्राइम ब्रांच टीम प्रभारी मनदीप मौके पर पहुंचे। शव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने सीन ऑफ क्राइम टीम को भी बुलाया, ताकि सबूत इकट्ठे किए जा सकें।
चंडीमंदिर थाना प्रभारी रामपाल सिंह ने बताया कि फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा, "पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह हादसा था या हत्या।"
गहराई से होगी जांच
पुलिस के अनुसार, शव घग्घर नदी में काफी अंदर जाकर कीचड़ में दबा मिला, जिससे हत्या की आशंका भी जताई जा रही है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गौतम की मौत किन परिस्थितियों में हुई और क्या इसमें किसी की संलिप्तता है।
परिवार सदमे में, पुलिस ने जुटाए सुराग
मृतक के परिवार को सूचना दे दी गई है और उनके बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और इलाके में पूछताछ कर रही है, ताकि गौतम की मौत से जुड़ी कड़ियों को जोड़ा जा सके।
क्या हो सकता है आगे?
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।
अगर हत्या की पुष्टि होती है, तो पुलिस हत्या का केस दर्ज कर जांच तेज करेगी।
आसपास के चश्मदीदों से पूछताछ की जाएगी, ताकि घटना की सही तस्वीर सामने आ सके।
फिलहाल पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →