अंबाला: टांगरी नदी गहरी करने का कार्य शुरू, हजारों लोगों को मिलेगा लाभ – अनिल विज
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 25 मार्च 2025: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने बताया कि अंबाला छावनी में टांगरी नदी को छह फुट गहरा करने का काम शुरू हो गया है, जिससे आसपास की बस्तियों के हजारों निवासियों को जलभराव से राहत मिलेगी।
बरसात में ओवरफ्लो से मिलेगी राहत
मंत्री विज ने बताया कि नदी तल गहरा होने से बरसात के दौरान पानी ओवरफ्लो नहीं होगा और आसपास की कॉलोनियों को जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी। इस प्रोजेक्ट के तहत नदी से निकाली गई रेत अंबाला रिंग रोड परियोजना में उपयोग की जाएगी।
उन्होंने बताया कि रामपुर-सरसेहड़ी की तरफ टांगरी नदी के बांध (तटबंध) को पक्का और ऊंचा करने का कार्य भी तेजी से चल रहा है। यह कार्य 2.67 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है और इसे बरसात से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
टांगरी नदी जहां संकरी, वहां चौड़ी की जाएगी
मंत्री विज ने कहा कि जहां-जहां टांगरी नदी का प्रवाह तंग है, वहां उसे चौड़ा किया जाएगा ताकि बारिश के दौरान पानी का बहाव सुचारू रूप से हो सके। इस संबंध में सिंचाई विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर सरकार के पास मंजूरी के लिए भेज दिया है।
टांगरी बांध रोड चौड़ा करने और जीटी रोड से जोड़ने का काम जारी
मंत्री अनिल विज ने बताया कि टांगरी बांध रोड को जीटी रोड से जोड़ने का कार्य तेजी से चल रहा है। यह सड़क घसीटपुर रेलवे फाटक होते हुए जीटी रोड से जोड़ी जाएगी, जिससे शाहपुर, मच्छौंडा, सेक्टर 32-34 और आसपास की कॉलोनियों के निवासियों को सीधा और सुगम रास्ता मिलेगा।
इसके अलावा, टांगरी बांध रोड को छह फुट चौड़ा करने का काम भी जारी है, जिससे वाहन चालकों को राहत मिलेगी। इस सड़क पर स्ट्रीट लाइट भी लगाई जाएंगी ताकि रात के समय यातायात सुगम रहे।
जल्द पूरा होगा कार्य
अनिल विज ने कहा कि बरसात से पहले नदी को गहरा करने और तटबंध मजबूत करने का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि सरकार इस प्रोजेक्ट पर पूरी निगरानी रख रही है ताकि समय पर जनता को इसका लाभ मिल सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →