ईद से पहले 32 लाख मुसलमानों को 'सौगात-ए-मोदी' किट में मिलेगा त्योहार का पूरा सामान
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने ईद से पहले गरीब मुसलमानों को तोहफे बांटने का बड़ा अभियान शुरू करने का ऐलान किया है। इस पहल के तहत, बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा 32 लाख गरीब मुसलमानों को 'सौगात-ए-मोदी' किट गिफ्ट करेगा। इस अभियान की शुरुआत मंगलवार को दिल्ली के निजामुद्दीन से होगी और इसकी निगरानी खुद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा करेंगे।
देशभर में 32 हजार कार्यकर्ता निभाएंगे जिम्मेदारी
-
इस अभियान के लिए बीजेपी के 32 हजार कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
-
प्रत्येक कार्यकर्ता एक मस्जिद की देखरेख करेगा, जिससे पूरे देश में 32 हजार मस्जिदों को कवर किया जाएगा।
-
ईद से पहले गरीब मुसलमानों को यह किट गिफ्ट की जाएगी, ताकि वे भी खुशी और सम्मान के साथ त्योहार मना सकें।
त्योहारों को ध्यान में रखते हुए अभियान
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने बताया कि यह अभियान ईद, भारतीय नववर्ष, नौरूज, ईस्टर और गुड फ्राइडे जैसे त्योहारों को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया है।
अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी यासिर जिलानी ने कहा कि यह पहल मुस्लिम समुदाय के बीच बीजेपी सरकार की योजनाओं को प्रचारित करने और एनडीए को राजनीतिक समर्थन हासिल करने के लिए की जा रही है।
'सौगात-ए-मोदी' किट में क्या मिलेगा?
इस अभियान के तहत बीजेपी 32 लाख मुस्लिम परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य रख रही है।
'सौगात-ए-मोदी' किट में निम्नलिखित चीजें शामिल होंगी:
✅ कपड़े
✅ सेंवइयां
✅ खजूर
✅ मेवे
✅ चीनी
? महिलाओं की किट में: सूट का कपड़ा
? पुरुषों की किट में: कुर्ता-पायजामा का कपड़ा
रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रत्येक किट की कीमत 500 से 600 रुपये होगी।
ईद से पहले इस अभियान को बीजेपी का एक बड़ा सामाजिक और राजनीतिक कदम माना जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →