JP Nadda @ Bilaspur: केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा पहुंचे बिलासपुर, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
बाबूशाही ब्यूरो, 06 मार्च 2025
बिलासपुर। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का बिलासपुर आगमन पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, त्रिलोक जमवाल, जीत राम कटवाल, रणधीर शर्मा द्वारा जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। उनके साथ भाजपा प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा एवं सह प्रभारी संजय टंडन भी उपस्थित रहे।
बिरोजा फैक्ट्री के समीप जगत प्रकाश नड्डा द्वारा जिला बिलासपुर भाजपा कार्यालय का शिलान्यास किया गया। इस मौके पर नड्डा ने पूजा कर शिलान्यास पट्टिका का लोकार्पण भी किया।
भाजपा के सभी नेताओं एवं कार्यकताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इससे पूर्व भाजपा के 6 जिला कार्यालय पूर्ण रूप से चल रहे हैं, जिसमें ऊना, सिरमौर, नूरपुर, देहरा, पालमपुर एवं सुंदरनाग है। हमीरपुर जिला कार्यालय का शिलान्यास हो चुका है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →