हरियाणा बोर्ड की 10वीं हिंदी परीक्षा आज, नकल रोकने के लिए कड़े इंतजाम
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 07 मार्च 2025: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड आज 10वीं कक्षा की हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित कर रहा है, जिसमें प्रदेशभर से 2,74,295 विद्यार्थी शामिल होंगे। इसके साथ ही डीएलएड (रि-अपीयर/मर्सी चांस) की हिंदी भाषा शिक्षणशास्त्र परीक्षा में 442 छात्र-अध्यापक परीक्षा देंगे। बोर्ड के सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने बताया कि परीक्षा को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं।
नकल रोकने के लिए सख्त कदम
बोर्ड ने परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए नकल रोकने के सख्त और अनोखे इंतजाम किए हैं:
- नूंह: परीक्षा केंद्रों की दीवारों पर कंटीली तारें लगाई गई हैं, ताकि दीवारों पर चढ़कर नकल सामग्री अंदर न पहुंचाई जा सके।
- कुरुक्षेत्र: छात्रों को परीक्षा कक्ष में जूते-चप्पल उतारकर प्रवेश देना पड़ा, जिससे नकल सामग्री छिपाने की संभावना कम हो सके।
- सोनीपत: सीसीटीवी कैमरों से निगरानी बढ़ाई गई, ताकि परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग न हो सके।
- अफिडेविट की अनिवार्यता: सभी परीक्षा केंद्र कर्मियों से हलफनामा (एफिडेविट) लिया गया कि उनके रिश्तेदार या परिचित उसी केंद्र में परीक्षा नहीं दे रहे।
12वीं की परीक्षा में 9 नकलची पकड़े गए
गुरुवार को 12वीं कक्षा की ललित कला और डीएलएड परीक्षा के दौरान 9 छात्रों को नकल करते हुए पकड़ा गया।
- ललित कला परीक्षा में 17,961 छात्र और डीएलएड परीक्षा में 1,249 छात्र-अध्यापक शामिल हुए थे।
- हिसार में बोर्ड अध्यक्ष के उड़नदस्ते ने औचक निरीक्षण के दौरान 1 छात्र को नकल करते पकड़ा।
- रोहतक में बोर्ड सचिव के उड़नदस्ते ने 2 छात्र नकल करते पकड़े।
- प्रदेशभर में अन्य उड़नदस्तों ने 6 और छात्रों पर कार्रवाई की।
बोर्ड सचिव ने साफ किया कि नकल पर रोक लगाने के लिए आने वाले दिनों में भी इसी तरह की सख्ती बरती जाएगी ताकि परीक्षा की पारदर्शिता और विश्वसनीयता बनी रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →