हिमाचल के कैंसर रोगियों को पीजीआई नहीं जाना पड़ेगा, एम्स बिलासपुर में मिलेगी सुविधा
जयराम बोले, एम्स में पेट स्कैन और स्पेक्ट स्कैन से होगा जनता को लाभ
बाबूशाही ब्यूरो, 08 मार्च 2025
बिलासपुर। एम्स बिलासपुर में भाजपा अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा अत्याधुनिक पेट स्कैन और स्पेक्ट स्कैन के उद्घाटन समारोह में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि एम्स में पेट और स्पेक्ट स्कैन शुरू करना एक ऐतिहासिक कदम है, जो हिमाचल के लोगों के लिए बहुत लाभकारी होगा।
बिलासपुर एम्स में विश्व स्तरीय सुविधाओं को प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का हार्दिक आभार। इतनी बेहतरीन सुविधाओं के होने से प्रदेश में लोगों को आसानी से समय पर उपचार मिल सकेगा। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में ही लोगों की पेट स्कैन की सुविधा मिलेगी जिससे लोगों को प्रदेश के बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इसके साथ ही एम्स में और भी विविध सुविधाएं शुरू हुई हैं, जिससे इलाज के लिए आए मरीजों और उनके परिजनों को लाभ सुविधा होगी।
जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार हिमाचल के हितों का ध्यान रख रही है। इतने कम समय में एम्स जैसा संस्थान हिमाचल प्रदेश जैसे छोटे राज्य में खुलना और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होना किसी सपने के जैसा लगता है। एम्स में आयोजित उदघाटन शिलान्यास कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर व प्रदेशाध्यक्ष डा. राजीव बिंदल के अलावा सांसद अनुराग ठाकुर, रणधीर शर्मा, जेआर कटवाल, त्रिलोक जम्वाल समेत पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग भी उपस्थित रहे। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →