तख्त श्री केसगढ़ साहिब के नवनियुक्त जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह 10 मार्च को पदभार संभालेंगे।
अमृतसर, 8 मार्च, 2025 - शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की अंतर-सरकारी समिति द्वारा तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार के रूप में नियुक्त किए गए सिंह साहिब ज्ञानी कुलदीप सिंह गर्गज 10 मार्च को पदभार ग्रहण करेंगे। शिरोमणि कमेटी के सचिव श्री. प्रताप सिंह ने बताया कि सिंह साहिब ज्ञानी कुलदीप सिंह गर्गज को तख्त श्री केसगढ़ साहिब का जत्थेदार बनाए जाने के उपलक्ष्य में 10 मार्च को सुबह 10 बजे तख्त श्री केसगढ़ साहिब श्री आनंदपुर साहिब में समारोह आयोजित किया गया है। इसमें सभी पंथिक संगठनों, निहंग सिंह दलों, सिख संप्रदायों, गुरमत टकसालों, सिख संस्थाओं के प्रतिनिधि, पंथक नेता, संत व संगत शामिल होंगे।
प्रताप सिंह ने पंथक हस्तियों से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि शिरोमणि कमेटी द्वारा सेवा संबल समारोह की तैयारियां की जा रही हैं, जिसके संबंध में सभी तख्त साहिबों व पंथक संगठनों के सिंह साहिबानों को निमंत्रण पत्र भेजे जा चुके हैं।
केके
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →